नहीं मिली एंबुलेंस तो बुग्गी पर लेकर आए अस्पताल

लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बोरौली गांव निवासी होशियार शर्मा ने बताया कि उनका भाई बृहस्पतिवार रात छत से गिर पड़ा। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में अफरातफरी मच गई। उन्होंने बताया कि उनके भाई की पसली और पैर की हड्डी में फैक्चर हो गया। गांव से अस्पताल ले जाने के लिए कोई वाहन न होने के कारण उन्होंने ११२ नंबर पर कॉल की। ताकि एंबुलेंस बुला सके जिससे वह अपने भाई को अस्पताल पहुंचाकर उसका इलाज करवाएं। लेकिन कई बार मिलाने के बाद भी ११२ पर कॉल नहीं मिली। उधर उनके भाई की हालत बिगड़ती जा रही थी और वह दर्द से कराह रहे थे। कोई उपाय न देखकर होशियार शर्मा अपने परिजनों की सहायता से भाई को चारपाई समेत बुग्गी पर लाद लिया और खुर्जा स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। होशियार शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन के चलते कोई वाहन भी ऐसा नहीं मिला जिससे वह अपने भाई को अस्पताल ले जा सकते थे। इस लिए उन्हें बुग्गी का सहारा लेना पड़ा।